मध्यप्रदेश के धार में इमामबाड़ा खाली करने का आदेश, क्षेत्र में तनाव

Report By: Kiran Prakash Singh

मध्यप्रदेश के धार जिले के हटवाड़ा स्थित इमामबाड़ा को दो सप्ताह के भीतर खाली करने का आदेश दिया गया है, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय ने मध्यप्रदेश लोक परिसर बेदखली अधिनियम 1974 के तहत यह आदेश जारी किया है, क्योंकि इमामबाड़ा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर बना है और ताजिया कमेटी ने लंबे समय से किराया भी नहीं दिया है।

45 पेज का आदेश जारी,

मामला कोर्ट में गया तो 45 पेज का आदेश जारी हुआ। आदेश के अंत में मध्यप्रदेश लोक परिसर बेदखली अधिनियम 1974 का हवाला देते हुए दो सप्ताह की समयसीमा देकर परिसर खाली करने के लिए कहा है। जैसे ही इस बात की जानकारी मुस्लिम समाज के लोगों एवं अन्य लोगों को लगी, बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होने लगे।

प्रशासन की कार्रवाई,

प्रशासन ने बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया है। सोमवार रात करीब 8 बजे यह आदेश एसडीएम कोर्ट के निर्देश के तहत मुख्य रूप से ताजिया कमेटी के सदर अनवर खान आदि को तामील करवाया गया। इसके लिए इमामबाड़े पर इसे चस्पा किया गया।

हिंदू पंचायत का आयोजन,

सांस्कृतिक धरोहर रक्षा समिति ने गत 9 जुलाई को हिंदू पंचायत का आयोजन किया था, जिसमें हटवाड़ा के सांस्कृतिक मंच (कथित इमामबाड़ा) पर बेदखली अधिनियम के तहत कार्रवाई करने में प्रशासन द्वारा की जा रही लेट-लतीफी का विरोध किया गया था। धार नगर के हिंदू समाज के सभी वर्ग के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए थे।

प्रस्ताव पारित,

पंचायत के अंत में तीन प्रस्ताव पारित हुए। इसमें पहले प्रस्ताव के तहत हिंदू समाज 16 जुलाई तक प्रशासन की कार्रवाई की प्रतीक्षा करेगा। 16 जुलाई से पंद्रह दिवस पश्चात 31 जुलाई को हिंदू समाज ताला स्वयं लगाने जाएगा। मंच ने कहा था कि एक शासकीय भवन है, जैसे ताजिया रखने की अनुमति दी जाती है, वैसे ही गणेश उत्सव मनाने के लिए भी भवन किराए पर प्रशासन से मांगा जाएगा।

आदेश की तामील,

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय द्वारा हटवाड़ा स्थित इमामबाड़ा के एक प्रकरण में सोमवार की रात को करीब आठ बजे इमामबाड़ा स्थल पर एक आदेश चस्पा किया गया। इसके तहत संबंधित पक्ष को कहा गया है कि मध्यप्रदेश लोक परिसर बेदखली अधिनियम अंतर्गत ताजिया कमेटी के सदर अनवर खान एवं मोहम्मद सिद्दीकी सहित समस्त व्यक्तियों को उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में दो सप्ताह के भीतर उक्त परिसर को खाली करना होगा। आदेश की तामील इमामबाड़ा के दरवाजे परत कर दी गई है।

Also Read

“ट्रंप के जापान समझौते से बुलिश रुख: सेंसेक्स खुला 198 अंक मजबूत, निफ्टी 25,135 पर”

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी

मध्य प्रदेश पुलिस की नई पहल: रोज़ रामचरितमानस का पाठ, जानिए क्यों

फिरोजाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में मारपीट और तोड़फोड़

“बिहार में बेलगाम अपराध, प्रशासन नाकाम – चिराग पासवान का बड़ा हमला”

You Might Also Like

विंग्स ऑफ फायर से लेकर दिलों का सम्राट बनने तक

लगातार चौथे सप्ताह गिरा बाजार: 2025 की सबसे लंबी साप्ताहिक गिरावट

“बिहार में बेलगाम अपराध, प्रशासन नाकाम – चिराग पासवान का बड़ा हमला”

“अमेरिका ने टीआरएफ को घोषित किया आतंकी संगठन, पाकिस्तान ने दिखाई दोहरी चाल”

“दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता फिर बने पीएम मोदी: 75% अप्रूवल रेटिंग”

“बुमराह को नहीं मिला दूसरे छोर से साथ: ट्रॉट ने भारतीय गेंदबाजी संयोजन पर उठाए सवाल”

“भारत में लॉन्च हुई पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार: MG Cyberster”

“2 अगस्त 2027: इस सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण”

Select Your City