Report By: Kiran Prakash Singh
नई दिल्ली, (digitallivenews)।
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे और कप्तान शुभमन गिल को लेकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खुलकर तारीफ की है। सचिन ने गिल की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी और बल्लेबाजी में दिखी निरंतरता की जमकर सराहना की है। उन्होंने इसे “सोच की स्पष्टता और नियंत्रण का परिणाम” बताया।
■ शुभमन गिल ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने इस सीरीज में 732 रन बनाकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रनों (vs. वेस्टइंडीज, 1971) का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब गिल से आगे केवल ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने एक सीरीज में 810 रन बनाए थे।
हालांकि शुभमन गावस्कर के 774 रनों (vs. वेस्टइंडीज, 1971) के आंकड़े को पार करने से चूक गए।
■ सचिन ने की शुभमन की सोच और फुटवर्क की तारीफ
तेंदुलकर ने कहा:
“शुभमन ने पूरी सीरीज में जिस सोच और संयम के साथ बल्लेबाजी की, वह काबिल-ए-तारीफ है। अच्छी गेंदों का सम्मान करते हुए उन्होंने बड़ी पारियां खेलीं। यह तभी संभव है जब आपकी सोच में स्पष्टता और मानसिक रणनीति मजबूत हो। उनकी सोच उनके फुटवर्क में भी साफ दिखी।”
■ कप्तानी में दिखाया संयम, सीरीज 2-2 से रही बराबर
गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज को 2-2 से बराबर करने में सफल रही। उनका नेतृत्व शांत, रणनीतिक और प्रेरणादायक रहा। सचिन ने इसे एक भावी कप्तान की परिपक्वता का संकेत बताया।
■ मोहम्मद सिराज की भी तारीफ
सिर्फ शुभमन ही नहीं, सचिन ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन और रवैये की भी सराहना की:
“मुझे सिराज का रवैया बहुत पसंद आया। वो विकेट लें या नहीं, उनका एटिट्यूड हमेशा पॉजिटिव रहता है। यही एक सच्चे फाइटर की पहचान है।”
गौरतलब है कि सिराज ने इस सीरीज में सबसे अधिक 23 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की।