वाराणसी दौरा: प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को दी सौगात, विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Report By: Kiran Prakash Singh

वाराणसी,(digitallivenews)।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और सेवापुरी के बनौली गांव में आयोजित जनसभा में कई बड़ी घोषणाएं कीं, इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि देशभर के 9.70 करोड़ किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की।

इस योजना का लाभ वाराणसी के 2.21 लाख किसानों को भी मिला, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2183 करोड़ रुपये की 50 से अधिक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया, इनमें सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी योजनाएं शामिल रहीं।

इससे पहले मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और उन्हें “दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता” बताते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के बाद पीएम का काशी आगमन ऐतिहासिक है, इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोषों की हत्या ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया था।

उन्होंने बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की थी और अब देश को भरोसा दिलाते हुए कहा, कि मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का जो वचन लिया था, वह पूरा हो गया, दोषियों को मिटा दिया गया है। उन्होंने इसे 140 करोड़ देशवासियों की एकता और महादेव के आशीर्वाद की ताकत बताया, प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, कि पहले की सरकारें किसानों से वादे करती थीं, लेकिन उन्हें निभाया नहीं जाता था।

हमारी सरकार जो कहती है, वह करती है, पीएम ने देखी काशी में हुए विकास की झलक पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान योजना को भाजपा सरकार के पक्के इरादों का प्रमाण बताया, इस अवसर पर एक शॉर्ट फिल्म के जरिये काशी में हुए विकास कार्यों की झलक भी प्रधानमंत्री मोदी को दिखाई गई।

इस तरह से प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भावनात्मक, राजनीतिक और विकास के संदेश के साथ काशी-वासियों के लिए कई मायनों में यादगार बन गया है।

Also Read

दो WTC अंक भी कटे: धीमी ओवर गति पर इंग्लैंड को ICC की बड़ी सज़ा

बुलंदशहर में श्मशान घाट के पास शादीशुदा महिला संग अर्धनग्न अवस्था में मिले BJP नेता राहुल वाल्मीकि |

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी

“धोनी का ऐलान: अगले 20 साल भी CSK के साथ रहूंगा, खेलूं या नहीं”

You Might Also Like

एशिया कप में भारत-पाक भिड़ंत 14 को, बुमराह बाहर, SKY कप्तान

जैकलीन का पोल वर्कआउट बना फिटनेस की नई प्रेरणा

‘सैयारा’ स्टार अनीत पड्डा बनीं नेशनल क्रश

विपक्ष के हंगामे से संसद की कार्यवाही फिर बाधित, 16वें दिन भी स्थगन

वोटर सूची विवाद पर विपक्ष का मार्च, राहुल की वायरल तस्वीर पर कंगना का तंज

“रिजिजू का हमला: राहुल नहीं सुधर सकते”

वोटर वेरिफिकेशन और वोट चोरी के खिलाफ विपक्ष का मेगा मार्च, राहुल-प्रियंका-अखिलेश हिरासत में

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: सेना की JAG ब्रांच में लैंगिक भेदभाव असंवैधानिक, सीटें आरक्षण नीति रद्द

Select Your City