“बिहार में बेलगाम अपराध, प्रशासन नाकाम – चिराग पासवान का बड़ा हमला”

Report By: Kiran Prakash Singh

पटना,(digitallivenews)

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कि बिहार में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं हो रही हैं, प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुका है, सबसे बड़ी बात यह है, कि ऐसी घटनाएं कम क्यों नहीं हो रही हैं? बिहार में हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं लगातार हो रही हैं।

चिराग ने कहा कि अब तो ऐसा लग रहा है, कि प्रशासन इन घटनाओं को रोक पाने में नाकामयाब है, जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दर्द समझना होगा, प्रशासन या तो लीपा पोती में लगा है या कंट्रोल कर पाना उसके बस में नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चिराग पासवान ने कहा, कि मुझे इस बात का दुख है, कि मैं ऐसी सरकार को समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध पूरी तरह बेलगाम हो चुका है, यहां बिहारी सुरक्षित नहीं है, जरूरत है कि सरकार समय रहते चेत जाए, बता दें बिहार में पिछले कुछ दिनों में हत्या की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

बीते दिनों पटना के एक प्रसिद्ध व्यापारी गोपाल खेमका की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, हत्या को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब खेमका अपनी कार से अपार्टमेंट के बाहर उतरे थे, जैसे ही वह कार से उतरे वैसे ही बाहर हेलमेट लगाकर खड़े बदमाश ने उन पर गोली बरसा दी थी।

इस घटना के बाद भी बिहार के कई जिलों से हत्याओं की खबर सामने आई वहीं, बीते सप्ताह बदमाशों ने एक गैंगस्टर चंदन मिश्रा की अस्पताल में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी, इस हत्याकांड का एक सीसीटीवी भी सामने आया था, जिसमें पांच बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर हत्याकांड को अंजाम दिया, वहीं इसके बाद जश्न मनाते हुए फरार हो गए, इसके अलावा भी राज्य में लूट और बलात्कार की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

बता दें इससे पहले लोजपा (आर) अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को कहा था, कि वह बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की ईमानदार भूमिका की सराहना करते हैं, क्योंकि जो भी जाति, पंथ या धर्म के बजाय राज्य के बारे में सोचता है, उसका वहां स्वागत है।

इस दौरान जब उनसे किशोर द्वारा उनके बिहार पहले, बिहारी पहले के नारे को हाईजैक करने के बारे में पूछा गया था तो पासवान ने कहा कि कोई भी दूसरे के एजेंडे को हाईजैक नहीं कर सकता।

Also Read

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी

अगले हफ्ते सोना 1 लाख रुपये के पार? जानिए कीमतों में तेजी की बड़ी वजहें

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी

You Might Also Like

“फिरोजाबाद का दुर्दांत बदमाश विनोद गौतम मेरठ से गिरफ्तार”

विंग्स ऑफ फायर से लेकर दिलों का सम्राट बनने तक

लगातार चौथे सप्ताह गिरा बाजार: 2025 की सबसे लंबी साप्ताहिक गिरावट

“अमेरिका ने टीआरएफ को घोषित किया आतंकी संगठन, पाकिस्तान ने दिखाई दोहरी चाल”

“दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता फिर बने पीएम मोदी: 75% अप्रूवल रेटिंग”

“बुमराह को नहीं मिला दूसरे छोर से साथ: ट्रॉट ने भारतीय गेंदबाजी संयोजन पर उठाए सवाल”

“भारत में लॉन्च हुई पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार: MG Cyberster”

“2 अगस्त 2027: इस सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण”

Select Your City