मुंबई में 30 जुलाई से इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो, 68,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

Report By: Kiran Prakash Singh

मुंबई, 29 जुलाई 2025:


जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) ने इस साल के इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो (IIJS) को अब तक का सबसे बड़ा आयोजन बताया है। 30 जुलाई से 4 अगस्त तक मुंबई में आयोजित होने वाले इस भव्य शो के जरिए परिषद ने 68,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य तय किया है।

इस आयोजन में 2,100 कंपनियां और 3,600 स्टॉल भाग ले रही हैं। 1,300 भारतीय शहरों और 80 देशों से 50,000 से अधिक आगंतुकों के पहुंचने की उम्मीद है। आयोजन का उद्देश्य न केवल घरेलू बाजार को मजबूती देना है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार के नए अवसर तलाशना भी है।

व्यापक अंतरराष्ट्रीय भागीदारी

जीजेईपीसी के अनुसार, इस बार का शो ग्लोबल बिजनेस नेटवर्किंग के लिहाज़ से भी बेहद अहम है। परिषद खासतौर पर खाड़ी देशों (Gulf Countries) में 40,000 करोड़ रुपये के नए बाजार अवसरों को भुनाने की योजना पर काम कर रही है।

जीजेईपीसी चेयरमैन का कहना है कि भारत की जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है, और यह शो ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मजबूती देने के साथ-साथ एक्सपोर्ट्स को भी रफ्तार देगा।

उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो उद्योग जगत के लिए एक मंच की तरह कार्य करता है, जहां डिजाइनर्स, मैन्युफैक्चरर्स, रिटेलर्स और बायर्स एक साथ आते हैं। इसके जरिए नई तकनीकों, डिजाइनों और रुझानों को वैश्विक मंच पर लाने का अवसर मिलता है।

इस आयोजन से न केवल देश के रत्न एवं आभूषण निर्यात में इजाफा होने की उम्मीद है, बल्कि इससे हजारों कारीगरों और लघु उद्योगों को भी सीधा फायदा मिलेगा।

भारत की ज्वेलरी इंडस्ट्री को वैश्विक बाजार में और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में IIJS 2025 एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है। उद्योग विशेषज्ञों को उम्मीद है कि यह आयोजन न केवल रिकॉर्ड बिजनेस डील्स देगा, बल्कि भारत को ग्लोबल ज्वेलरी हब बनाने की दिशा में भी एक ठोस कदम होगा।

Also Read

न तो इसमें अमृत है और न ही सरोवर है,जिलाधिकारी के निरीक्षण में मिली तमाम खामियाँ

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी

उत्तर प्रदेश:अवैध धर्मांतरण के मामले में धरे गए छांगुर बाबा ने अपनी करतूतों को कबूल लिया है।

‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक जारी: अर्जुन रामपाल का ग्रे किरदार और खुफिया मिशन की झलक

“लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का बयान: ‘सड़क जैसा व्यवहार नहीं चलेगा’, विपक्षी सांसदों को तख्ती-प्रदर्शन पर चेतावनी”

You Might Also Like

“बॉर्डर 2” से वरुण धवन ने साझा किया खास BTS वीडियो, दिलजीत दोसांझ की शूटिंग पूरी – दोस्ती और देशभक्ति का मेल

बिहार मतदाता सूची मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 12 अगस्त तक स्थगित की, 65 लाख नामों को लेकर जताई चिंता

पाकिस्तान की गोलाबारी में माता-पिता गंवाने वाले 22 बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे राहुल गांधी

लोकसभा में प्रियंका गांधी का तीखा वार: “आतंकवाद पर जवाब दें, इतिहास में मत भागें”

आवारा कुत्तों के हमलों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: रेबीज से बच्ची की मौत के बाद स्वतः संज्ञान

झारखंड के देवघर में बस-ट्रक की भीषण टक्कर: 9 कांवड़ियों की मौत, 31 घायल

संसद की थाली में बंगाल का स्वाद: भेटकी मछली ने जीता सांसदों का दिल

“गाज़ा में हो रहा है जनसंहार”: सोनिया गांधी की चेतावनी और भारत की ज़िम्मेदारी

Select Your City