Report By: Kiran Prakash Singh
लखनऊ,
- कथावाचक अनिरुद्धा चार्य पर बरसीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष
- महिलाओं को लेकर अनिरुद्धाचार्य ने दिया था ब्यान,
- अध्यक्ष बोलीं उनकी कथा सुनने वालों में रहतीं हैं 80 प्रतिशत महिलाएं
- फिर भी महिलाओं के चरित्र पर घिनौना आरोप लगा रहे हैं अनिरुद्धाचार्य
- अध्यक्ष ने कहा कथा वाचक द्वारा माफ़ी मांगना कोई सल्यूशन नहीं
- बयान के बाद कथा वाचक अनिरुद्धा चार्य ने वीडीओ जारी कर जताया था खेद
लखनऊ में, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कथा वाचक अनिरुद्धा द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर नाराजगी जताते हुए उन पर जमकर बरसीं और कहा कि आयोग कार्रवाई की तैयारी में है, आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा कि आपकी (अनिरुद्धाचार्य) की कथा सुनने वालों में 80 फीसदी महिलाएं होती हैं, और उनके चरित्र पर इतना घिनौना आरोप लगाया गया, इस पर माफी मांगना कोई सॉल्यूशन नहीं है, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा था, कि 25 साल की उम्र तक महिलाएं 3-4 जगह मुंह मार चुकी होती हैं,हालांकि सबसे ज्यादा महिलाएं ही अनिरुद्धाचार्य कि प्रशंसक हैं उनकी कथा सुनने आती हैं, बाद में एक वीडियो जारी कर अनिरुद्धाचार्य ने खेद जताया था |