पावनी अग्रवाल ने यू पी बोर्ड हाइस्कूल 2025 की परीक्षा में 92.17% अंक हासिल कर अपने विद्यालय ज्ञान लोक इण्टर कॉलेज में प्रथम स्थान और पूरे जनपद फिरोजाबाद में छठवां स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है। बेटी का लक्ष्य बड़े होकर upsc क्रैक कर IAS बनने का है। इनकी माता कुशल एवं धार्मिक प्रवत्ति की महिला हैं।
बताते चलें प्राथमिक विद्यालय नगला भवानी घनश्याम विकास खंड खैरगढ़ में तैनात सहायक अध्यापक आशीष अग्रवाल की पावनी अग्रवाल सुपुत्री है |