“जडेजा विदेशी धरती पर मैच विजेता नहीं, कपिल देव जैसे महान ऑलराउंडर नहीं हैं” – नवजोत सिंह सिद्धू

Report By: Kiran Prakash Singh

नई दिल्ली,(digitallivenews)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है, कि मैनचेस्टर टेस्ट में ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने काफी अच्छी बल्लेबाज की है, पर इसके बाद भी वह विदेशी धरती पर टीम को जीत दिलाने में सक्षम नजर नहीं आते है। सिद्धू ने विदेशी हालातों में मैच विजेता नहीं होने को जडेजा की कमजोरी बताया है।

उन्होंने कहा कि स्टार ऑलराउंडर की ये अक्षमता पहले ही टेस्ट से नजर आ गयी थी, सिद्धू ने कहा, ‘मैंने भी जडेजा की बहुत तारीफ की है’ पर वह महान ऑलराउंडर कपिल देव जैसे नहीं हैं। कपिल ने विदेश में भारतीय टीम को बहुत सारे टेस्ट जिताए, वहीं जडेजा ने विदेश में सहयोगी भूमिका में ही अच्छा प्रदर्शन किया है।

वह अपने ओवरों को जल्दी करता है पर वह टेस्ट मैचों को जिताने में सक्षम नहीं है।’ मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में जडेजा ने नाबाद 107 रन बनाए थे’। उन्होंने मैच के अंतिम दिन वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी कर इंग्लैंड के गेंदबाजों के जीत के सपने तोड़ दिये। जडेजा और सुंदर ने अपनी यादगार पारियों की बदौलत मैच ड्रॉ करा दिया।

उन्होंने अंतिम दिन असमान उछाल भरी पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाजों का पूरी ताकत से मुकाबला किया। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में भी जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी कर अंत तक पारी संभाली थी, उन्होंने नाबाद 61 रन बनाए थे पर इसके बाद भी भारतीय टीम 22 रन से हार गयी

उस मैच के बाद जडेजा की रणनीति और उनके प्रदर्शन को लेकर बहस भी तेज हुई थी। ज्यादातर ने साहसिक रवैये की तारीफ की पर वह विशेषज्ञों का कुछ ने उनकी आलोचना की थी। तब रवि शास्त्री ने कहा था कि अगर अपनी बल्लेबाजी पर जडेजा को बेन स्टोक्स की तरह 40 फीसदी भी भरोसा होता तो वह टीम को जीत दिला देते।

Also Read

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी

अमेरिकी टैरिफ और ट्रंप के बयान पर सियासी घमासान: प्रियंका गांधी और विपक्ष का केंद्र पर निशाना

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी

You Might Also Like

ऑपरेशन सिंदूर और महादेव पर अमित शाह का तीखा प्रहार, POK को लेकर कांग्रेस पर सीधा हमला

“हुमा कुरैशी: थिएटर से ‘महारानी’ तक का बेबाक सफर”

“जब शोले का टिकट 20 रुपये का था: अमिताभ बच्चन की यादों का सफर”

राहुल गांधी का केंद्र पर तीखा हमला: “ट्रंप ने सही कहा, भारत की अर्थव्यवस्था मृत है”

भारत सीएएफए नेशंस कप 2025 में लेगा हिस्सा, एशियन कप की तैयारी को मिलेगा बढ़ावा

“रश्मिका मंदाना का विजय देवरकोंडा को सलाम: ‘किंगडम’ ट्रेलर ने लूटा दिल”

काली उड़द दाल: स्वाद, सेहत और आयुर्वेदिक शक्ति का अनमोल संगम

“सोच का शॉर्टकट या चेतना का विस्तार? चैटजीपीटी और हमारी बदलती बुद्धि”

Select Your City