Report By: Kiran Prakash Singh
नई दिल्ली:
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) आज भी भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसके वर्तमान हालात के लिए पूरी तरह कांग्रेस जिम्मेदार है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि पीओके को वापस लाने का काम भाजपा ही करेगी।
आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई
गृहमंत्री ने कश्मीर में हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन महादेव और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उल्लेख करते हुए सुरक्षाबलों के साहस की जमकर सराहना की। उन्होंने बताया कि 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, जबकि 9 मई को आठ पाकिस्तानी एयरबेस और डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाकर करारा जवाब दिया गया।
उन्होंने कहा,
“हर-हर महादेव सिर्फ धार्मिक नारा नहीं, बल्कि सुरक्षाबलों का उद्घोष है, जो उनके अदम्य साहस और संकल्प को दर्शाता है।”
विपक्ष पर हमला, पीएम की अनुपस्थिति पर विवाद
शाह ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण आतंकवाद को पनपने देने का आरोप लगाया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सदन में जवाब न देने पर विपक्ष ने नाराजगी जताई।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब पीएम संसद परिसर में ही मौजूद हैं तो उन्हें सदन में आकर जवाब देना चाहिए था। इसके बाद विपक्ष ने हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर दिया।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने कार्यालय में मौजूद हैं और सरकार की ओर से उन्हें पूरी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा:
“भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ कोई समझौता नहीं होगा। पाकिस्तान को यह अब अच्छे से समझ आ गया है।”
यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को उन्होंने रोका था, और भारत की अर्थव्यवस्था को “मृत” बताया था। इस मुद्दे पर विपक्ष पहले ही सरकार पर हमलावर है।