“फिरोजाबाद का दुर्दांत बदमाश विनोद गौतम मेरठ से गिरफ्तार”

Report By: Kiran Prakash Singh

फिरोजाबाद: नारखी का कुख्यात बदमाश विनोद गौतम मेरठ में गिरफ्तार, पत्रकार बनाने के नाम पर करता था ठगी

फिरोजाबाद (डिजिटल लाइव न्यूज ब्यूरो)


नारखी क्षेत्र में लंबे समय से आतंक का पर्याय बना विनोद गौतम आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया, मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसे एक सटीक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार कर लिया है, विनोद पर आरोप है कि वह भोले-भाले नौजवानों को पत्रकार बनाने का झांसा देकर ठगी करता था,और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों तक को धमकाने और ब्लैकमेल करने से नहीं चूकता था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,

विनोद गौतम मेरठ की एक महिला को लंबे समय से डराने-धमकाने और उसके घर में घुसकर जबरन पैसा वसूलने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल था, पीड़िता की शिकायत के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और गैंग के सरगना विनोद को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने बताया कि उसके अन्य चार साथियों की भी तलाश जारी है और अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है,

कि नारखी क्षेत्र में विनोद का नाम सुनते ही लोग खौफ में आ जाते थे, वह खुद को पत्रकार बताकर ना सिर्फ सरकारी अधिकारियों बल्कि आम जनता को भी निशाना बनाता था, कई युवाओं को फर्जी आईडी और कार्ड थमाकर पत्रकारिता के नाम पर उनसे मोटी रकम ऐंठता था।

गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया,

गिरफ्तारी के बाद विनोद को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, पुलिस को उम्मीद है कि गैंग के बाकी सदस्य भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई साइबर और फील्ड इंटेलिजेंस के समन्वय से की गई है, इस गिरोह के खिलाफ ठगी, धमकी और जबरन वसूली जैसे कई मामले दर्ज हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है।


📌 नोट:
इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट कल सुबह पढ़ें — केवल डिजिटल लाइव समाचार पत्र के विशेष प्लेटफॉर्म पर।

Also Read

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी

“सोना ₹97,961 और चांदी ₹1,12,399: सर्राफा बाजार में मेटल्स का जोरदार उछाल”

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा भड़क उठी

You Might Also Like

विंग्स ऑफ फायर से लेकर दिलों का सम्राट बनने तक

लगातार चौथे सप्ताह गिरा बाजार: 2025 की सबसे लंबी साप्ताहिक गिरावट

“बिहार में बेलगाम अपराध, प्रशासन नाकाम – चिराग पासवान का बड़ा हमला”

“अमेरिका ने टीआरएफ को घोषित किया आतंकी संगठन, पाकिस्तान ने दिखाई दोहरी चाल”

“दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता फिर बने पीएम मोदी: 75% अप्रूवल रेटिंग”

“बुमराह को नहीं मिला दूसरे छोर से साथ: ट्रॉट ने भारतीय गेंदबाजी संयोजन पर उठाए सवाल”

“भारत में लॉन्च हुई पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार: MG Cyberster”

“2 अगस्त 2027: इस सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण”

Select Your City