Report By: Kiran Prakash Singh
यूपी के फ़िरोज़ाबाद:
यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले सरकारी ट्रामा सेंटर,मरीज के तिमारदारो नें स्टाप के साथ जमकर मारपीट कर तोड़फोड़ की है, घटना के बाद अस्पताल का गेट बंद कर स्टाप नें इमरजेंसी सेवाओं को बंद विरोध किया है, वही मोके पर पहुंची पुलिस ऒर प्रशासनिक अफसरों नें करीव दो घंटे वाद स्वास्थ सेवाओं को सुसरु रूप सें शुरू कराया है
टूटा सामान ऒर भीड़ का हल्ला, इस बात की गवाही दें रहा है जरूर यहाँ बड़ी घटना हुयी है, पूरा मामला है फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर का, जहाँ मंगलवार की दोपहर करीव 12 बजे अस्पताल में घायल मरीज के तिमारदार अस्पताल के अस्पताल के बीच स्टेचर को लेकर कहासूनी हो गयी, जिसको लेकर मरीज के तिमारदारो नें अस्पताल स्टाप के साथ जमकर मारपीट ऒर अस्पताल में तोड़ फोड़ कर आरोपी फरार हो गए। घटना के विरोध अस्पताल स्टाप नें अस्पताल की इमरजेंसी सेवाओं को बंद कर जमकर विरोध किया,
वही इमरजेंसी सेवाओं बंद होने सें मरीजो को अस्पताल के गेट के बाहर घंटो इंतजार करना पड़ा, जिससे मरीजों को काफ़ी परेशानी हुयी, घटना की सूचना पर पुलिस ऒर प्रशासनिक अफसर भी पहुंच गए, अस्पताल के स्टाप सें बात कर कार्यवाही का आश्वाशन देकर इमरजेंसी सेवाओं को वाहल कराया है |