Report By: Kiran Prakash Singh
नई दिल्ली,(digitallivenews)।
अगले महीने यानी अगस्त 2025 में अलग-अलग राज्यों और शहरों में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार, साथ ही त्योहारों और स्थानीय छुट्टियों के दिन शामिल हैं। ऐसे में अगर आपको किसी जरूरी बैंकिंग कार्य को निपटाना है तो छुट्टियों से पहले ही बैंक जाना बेहतर रहेगा।
🔒 अगस्त में बैंक कब-कब रहेंगे बंद?
-
रविवार (5 दिन) – 3, 10, 17, 24 और 31 अगस्त
-
शनिवार (2 दिन) – 9 अगस्त (दूसरा शनिवार), 24 अगस्त (चौथा शनिवार)
-
त्योहार और विशेष अवकाश (7 दिन)
-
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
-
16 अगस्त – जन्माष्टमी / कृष्ण जयंती (कई राज्यों में)
-
17 अगस्त – रविवार
-
23-25 अगस्त – असम में लगातार 3 दिन की छुट्टियां
-
⚠️ 15 से 17 अगस्त तक लगातार 3 दिन की छुट्टी
देशभर में 15 अगस्त से 17 अगस्त तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ये दिन स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रविवार के रूप में पड़ रहे हैं। इससे पहले या बाद में ही जरूरी काम निपटाना सही रहेगा।
💡 ऑनलाइन बैंकिंग बनी रहेगी विकल्प
हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी। ग्राहक ऑनलाइन माध्यमों से पैसों का लेन-देन, बिल भुगतान या अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
नोट: चूंकि कुछ छुट्टियां राज्य विशेष होती हैं, इसलिए जरूरी है कि ग्राहक अपने स्थानीय बैंक की ब्रांच या वेबसाइट पर जाकर छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरूर चेक कर लें।